Saturday, July 10, 2010

आधे - आधे हम दोनो और एक जिंदगी .

नापी है कई गलिया और सड़कें
दिन मै , रात मै और दोपहरो मै
कोहरे को चीरते
चांदनी मै नहाएँ
हम दोनो .

देर तक और दूर तक
चलते रहते
उजाले से बेखबर
स्याह रात से निडर
जिंदगी की बातें करते
मजाक उड़ाते उसका
हम दोनो .

धुआँ निगलते
और उगलते
चलते रहते
हम दोनो .

उन दिनों
हम चलते रहते
जीते रहते
कई जिंदगीया एक साथ .

वक्त अब नही है वो
ना ही शहर मुनासिब ये
लेकिन जिंदा है
माचिस की कई गीली तिलिया
जलने को तैयार
सड़कों पर बिखरी पड़ी है .

चमक रहे है अभी भी सड़कों पर
सिगरेट के फेंके हुए कई ठुठ .

चिपकी हुई है चाशनी
चाय के उन गिलासो मै .

कानो मै घुल रहा है
होटलों मै बजता वो संगीत .

जिंदा है यह सब अभी भी
उन धड़कती गलियों
सांस लेती सड़कों
और शोर मचाते
उन चौराहो की तरह
जिन पर जीते थे
आधे - आधे हम दोनो
और एक जिंदगी .

5 comments:

  1. उन चौराहो की तरह
    जिन पर जीते थे
    आधे - आधे हम दोनो
    और एक जिंदगी
    बढिया !!

    ReplyDelete
  2. वक्त अब नही है वो
    ना ही शहर मुनासिब ये
    लेकिन जिंदा है
    sundar abhivyakti,badahi

    ReplyDelete
  3. हमारे गुण जुड़ जाते हैं तो एक पूर्ण जीवन बन जाता है । कमियाँ जुड़ने गती हैं तो अशान्ति फैल जाती है ।

    ReplyDelete